टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में दिनांक 08 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्य लिपिक रामाधार त्रिपाठी एवं आरक्षक अंशु परिहार के जन्मदिवस के अवसर पर केक कटवाकर ,मुंह मीठा कर जन्मदिन मनाया गया एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी गई । उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा भी जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी गईं। उपरोक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान ,स्टेनो रत्नेश तिवारी,उप निरीक्षक मयंक नगायच ,प्रमोद शर्मा,सहायक उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी,उमाशंकर विश्वकर्मा,अंकित खरे,महेश साहू,लक्ष्मी कड़ा,गौरव घोष,राकेश मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी,कर्मचारी शामिल हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना,चौकी प्रभारियों को अपने कार्यालय,थाना,चौकी में पदस्थ पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों का जन्मदिन साथ मिलकर मनाने के निर्देश दिए गए हैं ।