टीकमगढ़। सर्व समाज फाउंडेशन इंडिया पदाधिकारियों के साथ सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रज्जाक अली शाह के नेतृत्व में नवागत तहसील टीकमगढ़ सत्येंद्र सिंह गुर्जर को पदभार संभालने पर फूल माला पुष्प गुच्छ भेंट कर टीकमगढ़ आगमन पर उनका स्वागत कर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की एवं किसानों की समस्याओं पर चर्चा की और सर्व समाज द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में वृक्षारोपण कार्यक्रम नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रमों में आने का रज्जाक अली शाह ने आग्रह किया। नवागत तहसीलदार से भेंट करने वालों में राजेंद्र रिछारिया हरदयाल पाल सीताराम सूत्रकार सलमान चिश्ती रविंद्र नामदेव एडवोकेट एचडी अहिरवार हुकुमचंद अहिरवार रामकिशन अहिरवार आदि उपस्थित रहे। प्रेस को यह तमाम जानकारी रज्जाक अली शाह ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप की जारी कर दी है।