प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / (पिपरिया) मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बीएस डब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्रों को रविवार साप्ताहिक कक्षा में श्रीमति सरिता रघुवंशी प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास ने लाडली लक्ष्मी योजना एवं विभागीय अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक पाठ्यक्रम के विधार्थियों को उनके प्रयोगशाला ग्रामों में योजनाओं के प्रचार प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों द्वारा वंचित योजनाओं के हितग्राहियों के सम्बन्ध में बालविवाह जैसी कुरितियां के कारण लाडली लक्ष्मी योजना में पात्र न होना बताया तथा कु्रीतियो को समाज से समाप्त करने जनजागरण करने कार्य करने के लिए आव्हान किया। कक्षा में संतोष नगपुरे ब्लाक समन्वयक जन अभियान परिषद् विकासखण्ड समन्वयक परामर्शदाता श्रीमति शिवानी स्वामी, यशवंत राजपूत, प्रिंस बेलवंशी, सुश्री आशा रघुवंशी, शिवम शर्मा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के महेन्द्र पटेल, मोहित बिलापुरिया, नवांकुर संस्था सेक्टर प्रभारी शोभरन पटेल, ओमप्रकाश गुर्जर सहित एम एस डब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के प्रवेशित छात्रा छात्राएं उपस्थित रही।