प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आप सभी जानकर आश्चर्य होंगा की अक्की आज तक हारो को सहारा देने वाले राजस्थान मे सीकर जिले के एक छोटे से कस्बे खाटू मे विराजमान बाबा श्याम के मंदिर अभी तक नहीं गए और पहली यात्रा ही साइकिल से करने का एक बड़ा निर्णय लिया वह भी अकेले, इससे इनका बाबा श्याम के प्रति सच्चा समर्पण दिखाई देता है।अक्की जॆसवाल का श्याम लाडले परिवार नर्मदा पुरम के हंस राय, विशाल वर्मा, गौरव मित्तल, सनी लालवानी, अक्षय दीक्षित एवं सभी सदस्यों ने भोपाल चौराहे पर पुष्प माला से स्वागत कर उत्साहवर्धन बढ़ाया जहां से श्री जॆसवाल ने अपनी यात्रा की शुरुआत की । श्री जॆसवाल अगले 10 दिनों तक साइकिल चलाकर लगभग 750 किलोमीटर की यात्रा कर पहुंचेंगे खाटू श्याम जी ।