प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आगामी 26 जनवरी को पर्यटन घाट, नर्मदापुरम में सायं 7 बजे भारत पर्व कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा चयनित कलाकारों के समूह द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके साथ ही स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देंगे। इस अवसर पर पर्यटन घाट पर विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।