प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ प्रतिवर्षा नुसार इस वर्ष भी दिनांक 27 एवं 28 जनवरी 2023 को नगर में मॉं नर्मदा जयंती महोत्सव का पर्व भव्य रूप में हर्षो उल्लास से मनाया जायेगा। 28 जनवरी को मॉं नर्मदा जयंती के मुख्य कार्यक्रम के साथ नगर में ’’गौरव दिवस’’ भी मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की गई कि सभी अपने-अपने घरों में रोषनी करें, रंगोली डालें एवं नगर नर्मदापुरम् के इस महापर्व भव्य रूप देने हेतु मुख्य दिवस दीपोत्सव के रूप में मनायें। इस हेतु अपने घरों में एवं मॉं नर्मदा के तट पर अधिक से अधिक दीप प्रज्ज्वलित करें। सांसद राव उदय प्रतापसिंह, विधायक डॉ. सीतासरन् शर्मा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा नगर की सभी प्रबुद्ध जनता से अपील की जाती है कि, मॉं नर्मदा महोत्सव के साथ-साथ नगर नर्मदापुरम् का ’’गौरव-दिवस’’ मनाया जा रहा है जिससे नगर में धार्मिक वातावरण दो गुना हो गया है । अतः इस शुभ एवं पावन अवसर पर अपने वार्ड, मोहल्ले और नगर के समस्त मंदिरों में साफ-सफाई करें, दिनांक 28 जनवरी को प्रातः नगर के सभी मंदिरों मेें नई ध्वजा फहराई जावे एवं दोपहर में या जब भी सींव हो सुंंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जावे। सायंकाल मंदिरों में भगवान की आरती के साथ-साथ दीपोत्सव का आयोजन किया जावे। जिसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता हो।
आम नागरिकगण से मॉं नर्मदा जयंत महोत्सव एवं गौरव-दिवस को पूर्ण हर्षो-उल्लास एवं भव्य रूप से मनाये जाने की अपील मॉ नर्मदा जयंती महोत्सव समिति, जिला प्रषासन एवं नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम् द्वारा की गई है। अतः नगर के गौरवशाली पर्व को मनाये जाने हेतु नगर की सभी जनता एवं सामाजिक संस्थाओंं से इस कार्य मे आगे आकर अपनी सह भागिता प्रदान करते हुए अपना अमूलय सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722