प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /(सिवनी मालवा) विकासखंड के ग्राम सोमलवाड़ा में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत सोमलवाड़ा और तिलीआवली के विद्यार्थियों ने मिलकर अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस खेल उत्सव में कबड्डी, कुर्सी दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया कबड्डी प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में हायर सेकेंडरी स्कूल सोमलवाड़ा की टीम प्रथम रही। वहीं जूनियर वर्ग में मिडिल स्कूल की सोमलवाड़ा टीम प्रथम रही। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में जनपद सदस्य कमल सिंह तोमर, गुलरेज बैग, रवि गोरेवर, गोलू मालवीय, श्याम मालवी ने भी दौड़ लगाई। जिसमें गुलरेज वेग प्रथम रहे, प्राथमिक स्तर 100 मीटर दौड़ बालक में सोहर प्रथम तथा बालिका वर्ग में कुमारी खुशी, माध्यमिक वर्ग में बालक करण, बालिका वर्ग में छवि, हाई स्कूल वर्ग में दिव्यांश, प्रथम तथा बालिका वर्ग में रवीना प्रथम रही। हायर सेकेंडरी स्तर पर बालिका वर्ग में कुमारी मनीषा प्रथम रही 200 मीटर दौड़ में हाई स्कूल में विशाल प्रथम रहा। कुर्सी दौड़ में हाई स्कूल से कुमारी रवीना प्रथम रही। हाई सेकेंडरी से रानी रामसेवक प्रथम रही। इस अवसर पर जनपद सदस्य कमल सिंह तोमर, ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गाबाई परते, उपसरपंच त्रिलोकी गौर, गुलरेज बैग, शंभू परते, कार्यक्रम नोडल अधिकारी राम मोहन रघुवंशी, पंचायत समन्वयक अधिकारी राम कुमार पाठक, पंचायत सचिव चंद्रकांत मालवीय, सहायक सचिव प्रदीप कुमार गौर आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।