नर्मदापुरम / अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज युवा मोर्चा द्वारा आज एसडीओपी एवं समाज के संरक्षक पं. जितेंद्र पाठक का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के युवाओं ने उनके सामाजिक योगदान और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पं. आकाश पाठक सहित समाज के कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर पं. दीपेश दुबे, पं. कुलभूषण पाराशर, पं. राहुल मिश्रा, पं. श्रेयांश मिश्रा, पं. सौरभ रावत, पं. दुर्गेश शर्मा, पं. हेमंत गोस्वामी सहित ब्राह्मण समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। समाज के सदस्यों ने बताया कि पं. जितेंद्र पाठक न केवल एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी हैं, बल्कि समाज के मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत भी हैं। उनका मार्गदर्शन समाज के युवाओं को सदैव सकारात्मक दिशा प्रदान करता है।