प्रदीप गुप्ता नर्मदापुरम / जिला मुख्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व एनएसयूआई प्रदेश सचिव के नेतृत्व में एनएसयूआई कॉलेज में हो रहे घटनाक्रम के खिलाफ आक्रामक रूप में है निरंतर किसी न किसी माध्यम से कार्यवाही की मांग कर रही है। जिसको लेकर आज जिले में आये प्रभारी मंत्री को एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा है । बता देगी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 1 दिन पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री के पुतला दहन का आह्वान किया था जिसके बाद रविवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एक बैठक आयोजित कर उनकी बातों को सुना एवं पुतला दहन ना करने की सलाह दी। जिसके बाद यह मांग रखी गयी कि उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से प्रभारी मंत्री से अपनी बात रखने का अवसर दिया जाए । जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय में शांतिपूर्ण ज्ञापन सौंपकर उन्होंने बायोमेट्रिक मशीन तोड़ने वाले पर कार्यवाही , जिले के प्रशासनिक मुखिया का पुतला दहन एवं अभद्र नारेबाजी करने वालों पर कार्यवाही , पूरे कॉलेज को पार्टी कार्यालय की तरह उपयोग में लेने वाले एवं शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग करने वालों पर कार्यवाही, पूरे कॉलेज में बैनर पोस्टर चस्पा कर शासकीय संपत्ति विरूपण अपराध करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। एनएस यूआई ने स्पष्ठ कहा है कि कॉलेज में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को प्रवेश देने पर रोक लगाई जाए, साथ ही कॉलेज में छात्र-छात्राओं में व्याप्त भय को खत्म किया जाए। शांतिपूर्ण माहौल निर्मित हो अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो आने वाले नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष यह सारी बातें रखी जाएगी । ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सैनी, प्रदेश प्रवक्ता युवक कांग्रेस रोहन जैन , युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, युवा नेता राकेश रघुवंशी, जिला समन्वयक भारत जोड़ो यात्रा आफरीद खान उपस्थित रहे ।