प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /शासकीय माध्यमिक शाला रतवाड़ा के परिसर में आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत रतवाड़ा, चन्दवाड़ के स्कूल बच्चे एवं ग्रामीण जनों ने भाग लिया। कई प्रकार के खेल, रोचक कार्यक्रम आयोजित किये तथा अंत में स्वल्पहार, पुरुस्कार का वितरण किया गया। इस अवसर पर पीसीओ रामकुमार पाठक, सरपंच फूलवती गौर, उपसरपंच गब्बर पटेल, सचिव सचिन उइके, मस्तान मौर्य, रोजगार सहायक रुपेश राजपूत, शाला स्टॉफ, आंगनवाड़ी स्टॉफ, अजा मोर्चा महामंत्री सुभाष झारिया, रंजीत राजपूत एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।