प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना क्षत्राणी इकाई, नर्मदापुरम द्वारा गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी मनाई गई। इस अवसर पर हल्दी कुकुं का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया सम्मिलित हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती का पूजन कर किया गया। सभी क्षत्राणियों ने हल्दी कुमकुम लगा कर एक दूसरे को सौभाग्य सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम में क्षत्राणी इकाई की नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिप्रा ठाकुर, प्रेमलता तोमर, सुचिता चौहान , मीना राजपूत, अंजू ठाकुर, सपना पवार , प्रीतिमा राजपूत , रुचिका राजपूत, रितु तोमर, पूजा राजपूत, मोनिका राजपूत, ज्योति राजपूत, नेहा चौहान, अनुसुइया राजपूत, सुशीला सोलंकी, तनु , सुहानी सहित संभाग, ज़िला एवं तहसील की सभी पदाधिकारी उपस्थित रहीं।