नर्मदापुरम / 11 जून 2023 को सड़क दुर्घटना में कांग्रेस नेता अक्षय दीक्षित की मौत पर उठे सवाल के तहत 2 नवंबर 2023 को पुलिस अधीक्षक को जांच आवेदन दिया गया था। जिसके तहत संबंधित के बयान लेकर प्रकरण खत्मा रिपोर्ट के साथ समाप्त कर दिया गया। अक्षय दीक्षित के पिता अरुण दीक्षित ने 9 मई 2025 को पुलिस महा निरीक्षक को प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर एक ज्ञापन सौपा। जिसके तहत पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिनांक 14 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। अरुण दीक्षित ने बताया कि घटना से संबंधित कुछ ऐसे बिंदु थे, जिसके तहत हत्या होने की शंका निर्मित होती है। प्रकरण से संबंधित एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला एवं डी एस पी मोहन सारवन से मिलकर सम्पूर्ण प्रकरण की भी जानकारी दी । दीक्षित द्वारा संपूर्ण जानकारी पुलिस अधीक्षक को देने उपरांत पुलिस अधीक्षक ने आश्वत किया कि प्रकरण रिओपन कर जांच करवाई जाएगी । जिसके तहत डीएसपी मोहन सारवन को निर्देश दिए गए एवं डॉक्टर से संबंधित प्रश्न पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि उन पर कार्रवाई करना पुलिस अधिकार क्षेत्र में नहीं है। जिसके लिए मेडिकल काउंसिल में आवेदन दिया जाए।प्रतिनिधिमंडल में कृपाल सिंह राजपूत, अशोक दीवोलिया, जयशंकर तिवारी, मोहम्मद अकरम खान, ललित मोहन यादव, बद्री प्रसाद कौरव, रमेश गोप्लानी, के एन त्रिपाठी, ओ पी तिवारी, आशीष तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, डॉक्टर प्रदीप जैन, डॉक्टर मयंक तोमर, आशीष तिवारी, राकेश मेशकर, जय बाला निगम सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722