प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /आज दिनांक 30/01/2023 सोमवार कों जिला लैब तकनीशियन संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल का 18 वा दिन भी शासन द्वारा 13 सूत्रीय मांगों पर कोई भी चर्चा नही की गई। जिला अध्यक्ष अनूप जोसफ द्वारा बताया गया कि शासन के इस अड़ियल रवैये के सामने कर्मचारी हड़ताल जारी रखेंगे। हमारी सभी मांगे तकनीशियन हित मे जिन्हें शासन को हर हाल में पूरा करना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन पर हर स्तर पर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने को तैयार है। आज सीनियर तकनीशियन पी पिल्लई , के सी यादव , जी के शर्मा, अमृतलाल बागोरा, हरिसिह , पंकज शर्मा, राम सराठे आदि तकनीशियन उपस्थित थे।
1 Comment
Good