प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की बैठक व्यवस्था हेतु टीन शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये प्रदाय किए जाने बाबत् एक ज्ञापन सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि न्यायालय परिसर में अधिवक्ता साथियों को बैठने हेतु उचित व्यवस्था नहीं है। अधिवक्ता साथियों को ठंड, गर्मी और बरसात के मौसम में खुले में बैठना पड़ता है । इस कारण अधिवक्ता साथियों के हितों को ध्यान में रखते हुए टीन शेड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की राशि प्रदाय करने की मांग विधायक श्री सिंह से की गई है। ज्ञापन के दौरान संघ अध्यक्ष केके थापक, सचिव मनोज जराठे, सहसचिव सुरेन्द्र सिंह राजपूत, ग्रंथपाल, श्रीप्रकाश दुबे, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती क्षमा चौहान, रीतेश विश्वकर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती सरिता दुबे, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, राजेन्द्र मिश्रा, अनिल गौर, प्रशांत राजपूत, जितेन्द्र गौर, विश्वास यादव, रसीद खान, सौरभ तिवारी आदि मौजूद रहे।