प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / हाउसिंग बोर्ड माँ ललिता आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत अष्टोत्तरशत संगीतमय भागवत कथा के षष्टम दिवस पर ब्रह्मवेदामृत पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 श्री विश्वेश्वरानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के विरह में भगवान श्रीकृष्ण को प्राप्त करने के लिए रोंई यह प्रसंग हमें जीवन में शिक्षा प्रदान करता है कि हमें परमात्मा को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए हम लोग जब देखो जब भगवान के सामने सांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने का प्रयास करते रहते हैं। जबकि हमें प्रभु को पाने का प्रयास करना चाहिए फिर भगवान की प्राप्ति हो गई तो सहज ही प्राप्त जाएगा। इसलिए हर ग्रहस्त को नित्य अपने घर पंचदेव उपासना करना चाहिए गौ सेवा अग्निहोत्र ब्राह्मण सेवा संतों की सेवा अतिथि की सेवा करना चाहिए हर घर में मां तुलसी का स्थान होना चाहिए। हर घर में बच्चों को स्नेह प्राप्त होना चाहिए।
महारास की कथा को श्रवण कराया गोपेश्वर महादेव का महत्व बताया साथ ही अनेकानेक प्रसंग श्रवण कराते हुए रुकमणी मंगल महोत्सव को धूमधाम से उपस्थित श्रद्धालुओं ने मनाया प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित रामस्वरूप शर्मा ढाबा कला वालों ने भी आशीर्वाद प्रदान किया। 121 ब्राह्मणों का सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र ओझा, दिनेश तिवारी, अनीता दुबे, आशा दुबे, मणि तिवारी, सौरव शुक्ला ने अंग वस्त्र पुष्प माला से सम्मान किया। विशेष रूप से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, डॉक्टर राजेश शर्मा नर्मदा अपना अस्पताल, डॉक्टर भास्कर गुप्ता, डॉक्टर आशुतोष शर्मा, संघ से नगर कार्यवाहक डॉक्टर मोटवानी, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, अरुण शर्मा, स्वामी राशेश्वर चैतन्य जी, गौरी शंकर खंडेलवाल, डीएस डांगी श्रीमती, बंदना पारे, श्याम नायक, उमा शंकर चौबे, महेश शर्मा टिमरनी जनपद अध्यक्ष, राजेश कलम, राकेश यादव, गौरीशंकर वशिष्ट, श्री मोहन गुरु, जगदीश नवलानी, अन्य गणमान्य नागरिक एवं भक्तजन उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722