प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / जिला प्रशिक्षण केंद्र में आज दिनांक 2 फरवरी गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार द्वारा विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की ब्लॉक वार समीक्षा की गई। हितग्राही मूलक योजनाओं से जुड़े लंबित कार्य को शीघ्र पूरा करने के सभी बीएमओ को निर्देश दिए, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य पूर्ति , बीएमओ को अपने ब्लॉक में मॉनिटरिंग , संपूर्ण कायाकल्प प्रोग्राम की तैयारी हेतु , एनसीडी प्रोग्राम की शत प्रतिशत एंट्री और फॉलोअप करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नलिनी गौड, डीपीएम दीपक डेहरिया, शैलेंद्र शुक्ला, कविता साल्वे, देवनारायण खापरे, अधीक्षक इटारसी, समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, समस्त बीईई, बीसीएम बीपीएम एवं प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी सुनील साहू सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722