प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / (इटारसी) विश्वभर में मुस्लिम जगत और उनके मानने वाले बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाते है। जिले भर में लंगर फातिहा तकरीरों का आयोजन किया जायेगा। तंज़ीम इस्लाहुल मुस्लिमीन संस्थापक आरिफ खान चिश्ती ने बताया की अली मौला जन्मदिवस की विशेष फातिहा सुबह 09 बजे न्यास कॉलोनी में स्थित तंज़ीम इस्लाहुल मुस्लिमीन के हेड ऑफिस में होगी। जिसमे समाज के परवेज़ खान चिश्ती ठेकेदार, रशीद अंसारी टायर वाले, फ़िरोज़ खान चिश्ती कोरियर, बंटी ताज अलुमिनयम, राजा पठान राजा ऑटो पार्ट्स, अबरार खान चिश्ती एवं अन्य लोग शामिल रहेंगे ।