प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / भारतीय जनता पार्टी के गजेंद्र चौहान ने कहा कि मानक अग्रवाल की विकास की लहर हर गाँव, हर शहर “विकास यात्रा” भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही निकाल सकती है । क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चहुँ ओर विकास ही विकास किया। भाजपा के सरकारों ने देश मे चारों ओर विकास किया है इसलिये यात्रा निकाल रहे है । कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में कुछ नही किया है । इसलिये आप विकास यात्रा निकाल ही नही सकते । हमने विकास किया है इसलिये विकास यात्रा निकाल रहे है । कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा निकालने की क्यूँ जरूरत पड़ी थी। कांग्रेस ने 60 सालों में सिर्फ भारत को तोड़ने का काम किया है। व्यक्ति विशेष घर के जमाई की कंपनियों को फायदा कैसे पहुँचे इसकी चिंता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने की। इसलिए तो हर बार अपने घर से पार्टी का अध्यक्ष सोनिया गाँधी खुद बनती थी या राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाया जाता था। आज भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा शुरू होते ही कांग्रेस पूरी तरह से डर गई की ये लोग 24सो घंटे जनता की सेवा में लगे हुए है। इतना काम इतना विकास करने के बाद बचे हुए लोगो जन मानस को लाभ पहुँचाने का काम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी करने जा रही है। बच्चो से लेकर बुजुर्गों तक बेटियों से लेकर महिलाओं तक अनेको योजनाओं के माध्यम से निरंतर से लोगो को लाभ मिल रहा है।