प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / आज ग्राम पंचायत बडोदियाकला में संत रविदास जी की जयंती राजेश चौहान युवा मोर्चा ग्रामीण मंत्री नर्मदपुराम के नेतृव में मनाई गई । जिसमें मोहनलाल विन्डैया, धना विन्डैया, सीताराम विन्डैया, राजकुमार विन्डैया, रमेश विन्डैया, श्रवण विन्डैया, अमर विन्डैया, आशीष विन्डैया, मिथिलेश विन्डैया, दुर्गा विन्डैया, सुशील विन्डैया, इमारत जोठे , सुरेंद्र विन्डैया, विशाल , राकेश ने माल्यार्पण कर संत रविदास जी की जयंती मनाई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।