प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /(इटारसी) श्री तारण तरण युवा परिषद एवं मुस्कान थेरेपी सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में नगर के नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 5/02/2023 दिन रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुस्कान संस्था में किया गया। जिसमें सक्रिय सदस्यों की संख्या लगभग 40 थी, ज्ञात हो कि इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तारण तरण युवा परिषद इटारसी के द्वारा मुस्कान थेरेपी सेंटर में किया गया था।
उर्मिला मैडम द्वारा रीड की हड्डी से संबंधित होने वाले रोगों एवं उनके उपचारों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। अंत में थेरेपी सेंटर के संचालक मनीष सिंह ठाकुर की उपस्थिति के साथ सेंटर प्रभारी नितिन वर्मा की भी सक्रिय उपस्थिति रही। सेंटर के समस्त स्टाफ एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।