प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / बुधनी सीहोर विधानसभा से नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय हॉस्पिटल में एडमिट हुई आरती पिता लखन सिंह राजपूत ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव होने एवं उनका 3 ग्राम हीमोग्लोबिन हो जाने से स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया। परिवार में रक्तदान करने वाला नही होने से माता – पिता अत्यंत परेशान थे ब्लड हेल्पलाइन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान को सूचना मिलने पर तत्काल 2 यूनिट बी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध कराया गया। हेल्पलाइन के रक्तदाता हिमांशु परसाई ने अपना 18वा कीमती रक्तदान कर बिटिया की जान बचाई। अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रक्तदान स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। हर 3 महीने में सभी युवा वर्ग को रक्तदान करना चाहिए। कोरोना काल के बाद से बीमारियां बढ़ गयी है, रक्तदान करने से आप स्वास्थ्य रहेंगे।