प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / वार्ड नंबर 19 के रवि मौर्य के प्रभार में संत रविदास जी की जयंती मनाई गई। वही भाजपा अनुसूचित जाति मण्डल अध्यक्ष अनिल अहिरवार, कार्यक्रम की अगवाई की। जिसमें गौरव व्यालसा ने बताया कि, मान्य रविदास जी के दोहे की चौपाई पड़ कर, कृस्न, करीम, राम, हरि, राघव, जब लग एक न पेखा, वेद कतेब कुरान, पुरानन, सहज एक नहिं देखा। अर्थात राम, कृष्ण, हरी, ईश्वर, करीम, राघव सब एक ही परमेश्वर के अलग अलग नाम है वेद, कुरान, पुराण आदि सभी ग्रंथो में एक ही ईश्वर का गुणगान किया गया है और सभी ईश्वर की भक्ति के लिए सदाचार का पाठ सिखाते हैं।
समाज में एक जुटता का संदेश दिया। अनुसूचित जाति मण्डल अध्यक्ष अनिल अहिरवार व्दारा भाजपा सरकार की उपलब्धियों का गिनाई गई। जिसमें महेश मौर्य, रवि मौर्य, मुकेश मांगरोल, विनोद यादव, नीतेश जोजरे, पप्पू रिठोरिया, कमलेश मौर्य, आकाश मौर्य, रोहित परते, अनीश खान, लखन चौहान सम्मिलित रहें।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722