प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /एनएचएम स्वास्थ विभाग द्वारा 1 महीने में समस्याओ को हल करने का आश्वासन मिला था, जिला एनएचएम संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष डॉ. रूपाली तिवारी ने बताया कि एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा विगत माह है, नियमितीकरण एवं बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली हेतु हड़ताल की गई थी। जिसे विभाग द्वारा एक महीने में हल किए जाने के आश्वासन के उपरांत 1 माह के लिए हड़ताल स्थगित कर दी थी। परंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार की मांग पूरी नहीं हुईं है। जिसके विरोध में आज जिले में समस्त संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी लगाकर कार्य किया गया है, जो कि वादा खिलाफी को दर्शाता है, जल्दी ही हमारी समस्या का निराकरण नहीं होता है तो संघ हड़ताल के लिए पुनः बाध्य होगा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722