शाहपुर । राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्था (निसबर्ड ) द्वारा सनराइज कंप्यूटर अकादमी पतौवापुरा शाहपुर में 15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें 21 जनवरी से 06 फरवरी तक निसबर्ड संस्था के प्रोफेसर डॉ. एल. पी. भट्ट द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करके किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सनराइज संस्था के राजकुमार सिरोरिया , दीपचंद वर्मा मास्टर ट्रेनर्स सुरेश बामने एवं शिवनी शुक्ला उपस्थित रहे। संस्था के डायरेक्टर राजकुमार सिरोरियाजी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 50 कोविड से प्रभावित प्रवासी नागरिकों के आजीविका संवर्धन हेतु चयन किया गया था एवं उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अपने व्यवसाय की परियोजना तैयार करने, बैंक ऋण, सुयोग्य व्यवसाय, मार्किट सर्वे, फ़ील्ड विजिट आदि विषयों का विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष दीपचंद वर्मा ने किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722