प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / दिनांक 13/1/ 23 से प्रारम्भ हुई लेब टेक्नीशियन, लेब सहायक व लैब अटेन्डर की अनिश्चित कालीन हड़ताल के 26 वे दिन, प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र गोस्वामी के नेतृत्व में आज प्रतिनिधि मंडल आयुक्त स्वास्थ सेवाये मध्य प्रदेश शासन से मिला। बैठक में संघ द्वारा सकारात्मक पक्ष रखा गया व कुछ मांगो पर बिंदुवार पाइंटो पर सहमति बनी, कुछ मांगो पर प्रस्ताव तैयार कर संघ के प्रतिनिधियों
के साथ चर्चा की जावेगी। लिखित आशावासन के बाद आज हड़ताल के
26 वे दिन प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा हडताल समाप्त की गई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722