प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / आज शुक्रवार को धन संग्रह हेतु विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव का नर्मदा पुरम नगर में प्रवास के दौरान स्थानीय संग्रह टोली के साथ स्थानीय संपर्क। इस अवसर पर विभाग मंत्री शिव राठौर, जिला संयोजक नितिन मेषकर, नगर संयोजक दिनेश कीर, दीपक प्रजापति, विजय रैकवार, पुनीत गौर, आयुष सिंह, विनीत, काजल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।