नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में चल रहे महादेव मेले के दौरान आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। सहायक आबकारी अधिकारी विनोद सल्लाम ने बताया है कि गत 10 फरवरी से 16 फरवरी तक की अवधि में विभाग द्वारा पचमढ़ी मेला क्षेत्र में अवैध शराब के कुल 21 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है एवं कुल 186 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब, 800 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 8 हजार रूपए है। उन्होंने बताया है कि विभाग के अमले द्वारा मेला क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है।