नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /आज दिनांक 25/2/2023 दिन शनिवार को WP 8/2023 के तहत उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आर टी ओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में विभाग की टीम तथा यातायात विभाग की टीम द्वारा नर्मदापुरम जिले के विभिन्न मार्गो पर 32 ऑटो की जांच की गई। जिनमें 3 ऑटो बिना परमिट, फिटनेस के मार्गो पर चलते पाए गए। जिन्हें जप्त कर आर टी ओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया। आर टी ओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के अनुसार उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार यह कार्रवाई आगामी दिनों में चलती रहेगी। जांच दल में सुनील मुदगल, राकेश चौरे, राजेश्वरी, उदयभान शामिल रहे।