नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / तवानगर में दादा जी दरवार आश्रम में शिव अमृत वर्षा कथा के आठवें दिवस में व्यास गाड़ी से पंडित सौरभ दुबे ने कथा का रसपान करा कर अमृत वर्षा की कथा में भाव विभोर होकर महिला, पुरुष युवक, युवती ताली बजाते हुए स्वयं को नाचने से नहीं रोक पाये। पंडित जी ने कथा मे भगबान गनेस का रिद्धि ओर सिद्वि के साथ विवाह और भगवान गणेश के पुत्र शुभ और लाभ की कथा को बिस्तर से बताया।
कथा समापन प्रसाद वितरण के पश्चात निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रात्रि में मुंबई की पार्श्व गायिका पूर्णिमा आंगले की भजन प्रस्तुति में पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। गायिका ने सत्यम, शिवम, सुन्दरम सहित अन्य भजनों से भकों को मंत्र मुग्ध कर दिया । वही भोपाल से आई गायिका गुंजन तिवारी, गुनगुन तिवारी ने अपने शानदार गीतों की प्रस्तुति से सभी को नृत्य करने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य जजमान परशुराम यादव एवं श्रीमती अनुराधा यादव सहित परिवार के सदस्यों ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन दादा दरबार के बशारत खान ने किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722