नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता / खंडवा (पुनासा) कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल शनिवार को पुनासा मे चल रही पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे । मंत्री पटेल ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।