हरदा खबर कुलदीप राजपूत/लोधा लौवंशी छत्रिय समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को लोधा लौवंशी छत्रिय समाज जिला हरदा कार्यकारिणी के तत्वाधान में जेबी हाल टिमरनी में आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ समिति, महिला समिति और युवा समिति का गठन किया गया | कार्यक्रम में जिले से स्थानांतरित हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी लौवंशी को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके दूसरे काव्य संग्रह “धूप को तरसते गमले” का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण लौवंशी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जी साध वअन्य राष्ट्रीय प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया | कार्यक्रम में महिला प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा भोला शंकर लौवंशी, युवा प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह लौवंशी, भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया तथा जिला अध्यक्ष रामविलास लौवंशी तथा अन्य सभी सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्यगण समाज की बैठक में उपस्थित रहे।