नर्मदापुरम / बारिश के दिनों में अंतिम संस्कार करने में नागरिकों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए राजघाट पर नगर पालिका द्वारा 4 स्टेंड रखवाए गए हैं। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर राजघाट पर अंतिम संस्कार हेतु 4 स्टेंड रखवाए गए हैं। श्री राजपूत ने बताया कि राजघाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इस बात को ध्यान में रखते हुए छह स्टेंड इससे पूर्व भी रखवाए गए हैं। अभी तक करीब 10 स्टेंड रखवा दिए गए हैं।