नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / बूथ विस्तार अभियान 2.0 के अंतर्गत नर्मदापुर मंडल में 19 मार्च दिन रविवार को बूथ विस्तारक 2.0 अभियान के पंचम दिवस शक्ति केंद्र 1 के बूथ क्रमांक 110 पर बूथ विस्तार अभियान के 6 कार्यक्रम के प्रमुख अतुल नीले के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में अपेक्षित श्रेणी की शत प्रतिशत उपस्थिति रही। जिसमें शक्ति केंद्र के पंच परमेश्वर, बूथ के त्रिदेव, बूथ समिति सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय, मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, सोशल मीडिया जिला संयोजक गजेंद्र चौहान, विस्तारक वंदना दुबे, पार्षद श्रीमति निर्मला राय, शक्ति केंद्र सोशल मीडिया प्रभारी अंकित सैनी, बूथ अध्यक्ष मनोज चौरे, महामंत्री हेमन्त सिंह, बी एल ए केशव चौहान, संजय राजपूत, तन्मय नीले, बब्लू ठाकुर, राजेंद्र श्रोती, घनेद्र राणे, अनुजा नीले, हेमन्त सिंह ठाकुर, प्रशान्त ठाकुर, मार्तण्ड देशमुख आदि सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

