नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /अभियान के तहत साफ- सफाई कर घाट को नर्मदा जल से धोकर साफ स्वच्छ किया गया। स्वच्छता अभियान में नर्मदा सेना के पार्षद नरेंद्र पटेल, मोहन यादव, सीताराम सुरहा, ललित मोहन यादव, श्रीमती ललिता ललित मोहन यादव, धनराज यादव, भूपेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, सेवा निवृत्त फौजी अजय कुमार साहू, किशन भदोरिया सहित अन्य नर्मदा सैनिक उपस्थित रहे।