केसला मण्डल के सुखतवा शक्ति केंद्र एवं बूथ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बूथ विस्तारक 2.0 की समीक्षा की इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ काम करने का मंत्र भी दिया मण्डल एवं जिले की बूथ विस्तारक 2.0 की जानकारी भी ली और जहा बूथ विस्तारक का काम नहीं हुआ है बहा जल्द से जल्द पूर्ण कराने को भी कहा । *विधायक प्रेम शंकर वर्मा* ने बताया की हमारी पार्टी ने क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया है इसलिए हमारे क्षेत्र में अन्य पार्टियों बहुत से कार्यकर्ता भाजपा पार्टी से जुड़े हैं । इस दौरान सम्भाग प्रभारी पंकज जोशी, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विधायक प्रेम शंकर वर्मा, बूथ विस्तारक 2.0 मण्डल प्रभारी अशोक साहू, यशवंत पटेल, शम्भू सिंह भाटी, डा विशाल सिंह बघेल, गंगाराम कलमें, शैलेन्द्र दिक्षित, प्रमेश मालवीय, सुशील बरखडे आदि भाजपा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे ।