नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता /आज़ भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चे के तत्वाधान में नर्मदापुर मण्डल के वॉर्ड नंबर 33 के सभी बूथों पर संयुक्त रूप से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। जिसमें अनूसूचित जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अनिल अहिरवार ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर कैसे अपने जीवन मैं बदलाव लाया जा सकता हैं। जिसमें नर्मदापुर मंडल मंत्री कविता राजपूत ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर नीलम वंशकार , दिव्या वर्मा , क्षमा मानकर , रोशनी वर्मा, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अमन चुटेले, अनुसुचित मोर्चा मंत्री अंकित मेहरा , रवि कुमार, कृष्णा अहिरवार, विनय वर्मा, शिवम बरखने, दीपक पाल, अंकित विश्वकर्मा राहुल किर, अरविंद यादव, पूनम सिंह ठाकुर, रोहित यादव, कमल मुरेले, प्रकाश यादव, हेमराज वर्मा आदि मंडल के कार्यकर्ता मौज़ूद रहें।

