बानापुरा,,,30 साल पुराने अतिक्रमण पर चला बुलडोजर ,,नगर पालिका ने अवैध कब्जे को हटाया
संवाददाता अरुण कश्यप
बानापुरा,,,,
सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा मे 30 साल पुराने अतिक्रमण पर चला नगरपालिका का बुलडोजर नगर पालिका सिवनी मालवा के द्वारा बानापुरा वार्ड क्रमांक 2 में रणजीत सिंह मार्ग पर शदाब पिता शईर जफर एवं शाहबाज पिता फकरे आलम के द्वारा किया गए 30 साल पुराने अतिक्रमण को जेसीबी बुलडोजर से तोड़ने की कार्यवाही की गई जिसमें नपा के राजस्व अमले के द्वारा निर्माणाधीन मार्ग पर आ रहे 30 साल पुराने अतिक्रमण को तोड़ा गया मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार निकाय सिवनी मालवा द्वारा दल गठित कर सर्वे कराकर अतिक्रमण स्थलों का चयन किया जा चुका है एवं अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी दिया जा चुका है जिसके उपरांत भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है तो उन स्थानों पर नियम अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है नपा अध्यक्ष रितेश जैन ने बताया कि कायाकल्प योजना अंतर्गत निकाय क्षेत्र में सड़कों के निर्माण एवं आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जा रहा है किंतु कुछ लोगों के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किया गया है जिसके कारण निर्माण कार्य में समस्या आ रही है उन स्थानों का चयन कर अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है ताकि शहर को स्वच्छ सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाने का कार्य किया जा सके
बानापुरा से अरुण कश्यप की खास खबर