*दिनांक 09/05/2023 को धर्मकुंडी/ एसपी के अंदर से चोरी गई रेलवे के टीआरडी विभाग की दो नग बैटरी को चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी*
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा,, ग्राम धर्मकुंडी
दिनांक09/05/2023 को धर्मकुंडी स्टेशन पर स्थित टीआरडी विभाग की एसपी के अंदर से दो नग बैटरी चोरी के मामले में रेसुब आउट पोस्ट बानापुरा पर अपराध क्रमांक 04/ 23 अंतर्गत धारा 3 ए आरपीयूपी एक्ट 145,147 रेलवे एक्ट के अधीन मामले को पंजीकृत कर जांच में लिया गया । मामले में संलिप्त आरोपियों की सुरागरसी वह पतारसी के दौरान रेल सुरक्षा बल पोस्ट इटारसी के उप निरीक्षक धर्मेंद्र, उपनिरीक्षक पिंकी झारिया, आरक्षक सविता नंदन पवार आरक्षक पूरनलाल अपराध खुफिया शाखा भोपाल के प्रधान आरक्षक सूरज सिंह तोमर व आरक्षक चंद्रमोहन यादव ने संयुक्त प्रयास के दौरान आज दिनांक 17/05/23 को मामले में एक आरोपी किरण कुमार पुत्र जय सिंह निवासी अब्दुल्लागंज जिला रायसेन मध्य प्रदेश व एक महिला आरोपी सुनेरी पुत्री भानु सिंह निवासी ग्राम नाशीपुर जिला रायसेन मध्य प्रदेश को पकड़ा गया जिनके द्वारा घटना दिनांक को धर्मकुंडी एसपी से दो नग बैटरी चोरी करना स्वीकार किया गया ।उक्त दोनों आरोपी की निशानदेही पर आरोपी रिसीवर जोगेश जाटव पुत्र बलराम जाटव निवासी ग्राम अकाव्लिया थाना भेरूंदा जिला सीहोर मध्य प्रदेश के कब्जे से रेलवे की टीआरडी विभाग की 2 नग बैटरी कीमत ₹16000को जप्त कर मामले को हल किया गया। मामले में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एक काले रंग की बजाज प्लैटिना बिना नंबर प्लेट की ,को भी जप्त किया गया। मामले की जांच उप निरीक्षक धर्मेंद्र रेसुब आउट पोस्ट बनापुरा के द्वारा जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी किरण कुमार व महिला आरोपी सुनेरी को दिनांक 18/05/2023 को माननीय रेलवे न्यायालय के समक्ष पेश करने पर न्यायालय द्वारा उक्त दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत स्वीकार करते हुए केंद्रीय जेल भोपाल भेजा गया।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर