सिवनी मालवा: राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश भोपाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा के समस्त सुपरवाइजर की बैठक स्थानीय जनपद सभागृह में तहसीलदार ललित सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 के समस्त सुपरवाइजर एवं समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के प्राचार्य उपस्थित थे बैठक में मास्टर ट्रेनर्स सुरेंद्र कुमार पाटिल एवं प्रकाश व्यास द्वारा बताया गया कि समस्त प्राचार्य अपने संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाली ऐसी शालाएं जिसमें मतदान केंद्र स्थापित है उसकी भौतिक सत्यापन कराने के साथ-साथ अपने विभागीय वरिष्ठ कार्यालय को इस बाबत पत्र जारी किया जाए कि निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए शालाओं की मरम्मत एवं रंगाई पुताई व साफ-सफाई हेतु आवश्यक राशि का आवंटन जारी किया जाए मतदाता सूची का 100% शुद्ध होना अनिवार्य है शुद्धीकरण प्रक्रिया के दौरान किसी भी मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि के मतदाता हो तो एक नाम दोहरी प्रविष्टि से विलोपित करें एवं प्रमाण पत्र कार्यालय प्रस्तुत करें समस्त बीएलओ अपने मतदान केंद्र क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे मतदाता जो दिव्यांग हैं उनकी सूची बनाकर दिनांक 30 मई 2023 तक अनिवार्य रूप से निर्वाचन कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें यदि कोई भी व्यक्तिगत मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने से वंचित रहता है तो इसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित बीएलओ का होगा बैठक में समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी प्राचार्य समस्त सुपरवाइजर उपस्थित थे