नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /नगर पालिका परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बीएलसी घटक में चतुर्थ डीपीआर में 104 हितग्राहियों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाटरी के माध्यम से किया जावेगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा अनुमोदित 267 हितग्राहियों में से 104 हितग्राहियों का चयन नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल नर्मदापुरम के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद में दिनांक 03.06.2023 को दोपहर 3.00 बजे लाटरी के माध्यम से चयन किया जावेगा। खुली लाटरी नगर पालिका कार्यालय में सभी हितग्राहियों एवं वार्ड पार्षदगणों की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा संपन्न कराई जायेगी। इस लाटरी कार्यवाही के दौरान कोई भी व्यक्ति उपस्थित हो सकता है।