नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
केसला : नारी सम्मान योजना को व्यापक रूप देने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार नारी सम्मान योजना के फॉर्म लगातार क्षेत्र में भरवाए जा रहे हैं इसी क्रम में केसला ब्लॉक एवं ग्रामों में घर घर जाकर माननीय कमलनाथ जी ने जो वादा किया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनते ही ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जावेगा, प्रत्येक महिलाओं को 1500 ₹ दिए जावेंगे, पुरानी पेंशन योजना बहाल की जावेगी, किसानों के कर्ज माफ किए जावेंगे, 51 हजार रूपए बेटियों की शादी में दिए जावेंगे, 100 यूनिट बिजली फ्री एवं 200 यूनिट बिजली पर आधा बिल लिया जावेगा एवं गौशाला बनवाई जाएंगी जिससे गौमाता सुरक्षित रहे एवं किसानों की फसल की रक्षा हो सके आदि योजनाओं के बारे में लगातार बताया जा रहा है और फॉर्म भराय जा रहे हैं युवा नेता रामकुमार वर्मा ने कहा कांग्रेस की योजना बहुत महत्वपूर्ण है क्षेत्र की जनता को जागरूक किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा रोज फॉर्म भरे जा रहे हैं जिससे सरकार बनने के बाद क्षेत्र की जनता को लाभ प्राप्त हो सके
अखिलेश पांडे आईटी सेल सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के समस्त पदाधिकारीगणों को प्रण दिलवाया है कि माननीय कमलनाथ जी की योजना के बारे में पूरे होशंगाबाद जिले में बताना है और आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में माननीय कमलनाथ जी को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। क्षेत्र की जनता की ओर से काफी सहयोग प्राप्त हो रहा है इस अवसर पर अखिलेश पांडे रामकुमार वर्मा उपसरपंच सुरेंद्र महाला निखिल पटेल मुकेश हर्ष पटेल जीवन सिंह राजपूत नितिन चौधरी अमित पटेल आशीष वर्मा नितिन वर्मा अंकित वर्मा आदर्श वर्मा रोहित वर्मा योगेश चौधरी दीपक चौधरी हरीश राजपूत आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722