नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
सिवनी मालवा: आज़ डोलरिया बघवाड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया गया । सबसे पहले सरस्वती पूजन, कन्या पूजन के पश्चात डोलरिया प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील किया गया। 30 बिस्तर बाला स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया गया जिससे क्षेत्र के मरीजो को भटकने की जरूरत नहीं होंगी। लागत 14 करोड़ 44 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं इसी तारतम्य में मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी द्वारा बघबाडा में स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया गया। बघबाडा में अभी तक स्वास्थ्य सुविधा का अभाव था लेकिन विधायक प्रेम शंकर वर्मा के अथक प्रयासों से स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां मिलीं । कार्यक्रम में मंत्री एवं विधायक ने 3 बहनों को आयुष्मान कार्ड वितरण किए, बारिश के कारण कार्यक्रम में जनता को परेशानी का सामना पड़ा विधायक प्रेमशंकर वर्मा जी के निवास पर भोजन किया व्यवस्था की गई जनता ने भोजन का आनंद लिया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किए, हम अगर शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या आज़ अस्पताल बनती, बहनों को क्या 1000% मिलते । विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए यह क्षेत्र की बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे एक आग्रह पर मंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी ने हमारे सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किए । भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डाॅ प्रभुराम चौधरी, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, डॉ सीतासरन शर्मा, विजय पाल सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन चौधरी, नपाध्यक्ष रितेश जेन, रिषीकांत पटवा, संतोष पारिख, अशोक साहू, दिनेश मेहतो, शम्भू सिंह भाटी, डाॅ विशाल सिंह बघेल, भूपेंद्र चोकसे, रामकिशोर साध, रोहित यादव, यश पवार आदि कार्यकर्ता एवं सीएमएचओ दिनेश देहलबाल एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722
1 Comment
गाँव के लोगो को परेशान नहीं होना पड़ेगा
देश के विकास के लिए एक अच्छा स्वास्त अति आवश्यक है