*पूर्व प्रधानपाठक ने अपने 70 वे जन्मदिन पर लगाए ओषधि युक्त पोधे। स्कूल में किया वृक्षारोपण*
*पूर्व प्रधानपाठक गणेशपुरी गोस्वामी के 70 वे जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया*
संवाददाता अरुण कश्यप
सिवनी मालवा
जिला होशंगाबाद तहसील सिवनी मालवा के ग्राम बी जमानी के शिक्षा विभाग के पूर्व प्रधानपाठक गणेशपुरी गोस्वामी ने अपने 70 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य पर वृक्षारोपण किया। श्री गोस्वामी ने अपने निवास एवम स्कूल पर सीता अशोक ,लक्ष्मी तरु ,काजू ,मधुनाशिनी आदि के ओषधि युक्त पौधे लगाए
पूर्व प्रधानपाठक ने बताया कि वे अपने हर जन्मदिन पर वृक्षारोपण करते है इस बार जन्मदिन पर एक विशेष पौधा लगाया हे जिसे भारत में लक्ष्मी तरु कहा गया है ये पौधा विदेश का हे इसे भारत में 2006 में आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक रवि शंकर जी तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम द्वारा लगाया गया था इस पेड़ के पत्तों से जहां सेकंड स्टेज तक के कैंसर का खात्मा संभव है । गोस्वामी ने इस पेड़ को स्कूल प्रांगण में लगा कर बच्चो को पेड़ का महत्व समझाया और सब अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाए ये अनुरोध किया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्कूल में मोजूद रहे प्राचार्य अशोक साहू ,शिक्षक लोकेश दुबे ,मनोज रघुवंशी ,राधिका नोरिया ,विमला मैडम ,जीवनलाल पारगे, मिलन उईके,एवम निवास पे राजेश रघुवंशी ,राहुल रघुवंशी ,अर्जुन रघुवंशी,पप्पू रघुवंशी,भैयालाल रघुवंशी ,बलराम रघुवंशी ,राजू रघुवंशी,सहित सुरेश उइके उपस्थित रहे ।
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर