जैन समाज को सभी समाज ने साथ देते हुए कहा …
अहिंसा धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले जैन संत की हत्या करना सर्वथा निंदनीय है, हत्यांरों को तुरन्त कठोर दी जाये,,, जैन समाज ने ज्ञापन सौंपा
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा । पिछले दिनों कर्नाटक के चिक्कोडी के हीराकोड़ी में चतुर्मास की साधना में लीन जैन संत श्री कामकुमार नंदी जी की असामाजिक तत्वों ने वीभत्स हत्या कर शव के अनेक टुकड़े कर जंगल में फेक दिये थे इस घटना से दुखी जैन समाज ने अनेक समाज और संगठन के साथ हत्यारों को शीघ्र पकड़कर हाईट्रेक कोर्ट में मामला चलाकर कठोर दण्ड देने की मांग की । इस मांग को लेकर एसडीएम अनिल जैन के माध्यंम से ज्ञापन राष्ट्र पति के लिए सौंपा ।
ज्ञापन में कहा गया है कि जैन साधु तपस्या में निरंतर रत रहते हैं, मौन साधना करते हैं, जो अक्सर निर्जन स्थानों पर तपस्या करते हैं, इस आधुनिक और भौतिक समय में सभी साधनों का त्याग कर तपस्या करना सकल समाज में एक मिसाल है। ऐसे संत की जघन्य और निर्मम हत्या से देश की संपूर्ण अहिंसक जैन समाज में घोर दुख एवं रोष व्याप्त है । इस कृत्य से संपूर्ण भारतवर्ष में अहिंसा का प्रचार प्रसार करने वाले जैन समाज की भावनाओं और आस्था पर आपराधिक चोट है । इस घटना से संपर्णं देश के जैन समाज को अपने साधुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है । उन्होंने कहा कि जैन साधु सिर्फ पैदल चल कर ही बिहार (यात्रा) करते हैं । जैन संत सिर्फ जैनियों के ही संत नहीं है, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र में अहिंसा, जीव दया, करुणा, नैतिकता, और मानव कल्याण का संदेश प्रदान करते हुए अपने तीर्थों की यात्रा करते हैं इसलिए सकल समाज मांग करता है कि जैन संत की हत्या करने वाले आरोपियों को कठोर सजा दिलाई जाये, भारतवर्ष में प्रवासरत् / बिहार करने वाले जैन संतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये, लापरवाही पूर्वक वाहन चालन से दुर्घटनागस्त होकर अनेक जैन संत घायल हुये हैं अत जैन साधुओं के बिहार (यात्रा) के समय उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान कराई जाये, जिन गांव / शहरों में मुनिराज एवं आर्यिका माताओं के चातुर्मास हो रहे हैं। उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कराने जैसी मांगें मुख्य हैं । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता माणिकचंद पाटनी, चतुर्भुज पाटनी, शरद जैन, संभव जैन, अंकित कलवानी, प्रतीक कोठारी, राजू जैन, अजीत जैन, प्रवीण जैन, अनिल कलवानी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर