जिला अस्पताल नर्मदापुरम मे पहली बार ड्रग रेसिस्टेंट टीवी से ग्रसित बच्ची का इलाज
संवाददाता अरुण कश्यप
नर्मदा पुरम
नर्मदापुरम् । प्रधान मंत्री के टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ,नर्मदा पुरम् जिला अस्पताल के सी.एम. एच.ओ डॉ दिनेश दहलवार की अध्यक्षता मैं जिला अस्पताल नर्मदापुरम मे पहली बार ड्रग रेसिस्टेंट टीवी से ग्रसित बच्ची का इलाज जिला अस्पताल मैं चालू किया गया। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. माहेश्वरी , जिला क्षय अधिकारी डॉ प्रियंका दुबे, सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ आर. गंगराड़े,टीबी स्पेशलिस्ट डॉ अंकित सिंह तोमर, शिशु रोग स्पेशलिस्ट डॉ नितेश बैस , मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ सुनील जैन , मेडिकल ऑफिसर डॉ ओशीन जैन उपस्थित रहे।अभी तक इस तरह से ड्रग रेसिस्टेंट टीबी बच्चों को भोपाल भेजना पड़ता था पर अब यह सुविधा जिला अस्पताल मैं शुरू की गई।
नर्मदा पुरम से अरुण कश्यप की खास खबर