नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/जिले में कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश यात्रा का आगमन हुआ जिसमें नगर में के विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया इसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं भाइयों ने की उपस्थिति में यात्रा में शामिल हुए नर्दापुरम के ;फेपरताल में स्वागत हुआ एवं यात्रा के आगे बढ़ते हुए में काली मंदिर परिषद के पास यात्रा का बहुत स्वागत हुआ यात्रा आगे बढ़ते हुए सात रास्ताकाली मंदिरपहुँच कर पूजन अर्चना की गई एवँ नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे उनसे श्री सुरेश पचौरी जी पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा जी ने उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया कहा कि आपका प्रतिनिधि मंडल कोभोपाल में कमल नाथ से से मुलाकात कराई जावेगी एवं आश्वासन दिया काली मंदिर से आगे यात्रा सभा स्थल पहुंची यहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए यहां पर यात्रा में पधारे सभी अतिथियों ने किया यात्रा को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी केमुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन कई कई गल घोषणा की जा रही है जमीनी स्तर पर आप जनता परेशान है जो योजनाए चलाई जा रही है उसमें घोषणा कुछ करते है जनता के बीच कुछ हो रहा पोर्टल अपडेट नही है जहाँ देखो वहाँ भ्रष्टाचारी कमीशन खोरी चल रही है
पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने भाजपा की1नीति और रीति से परेशान होकर त्याग पत्र दिया ओर कहा नगर पालिका में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ था इसकी फाइल मेरे पास है भाजपा में चापलूसो की कद्र है यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अन्य स्थानों पर होने के कारण फोन पर जनता को संबोधित किया और और भारतीय जनता पार्टी की द्वारा किया जाए भ्रष्टाचार नहीं नहीं घोषणा जो की जमीन स्तर पर पूरी नहीं हो पा रही बृजेश को खोखला करते जा रहे हैं जी ने आश्वासन की दिया कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम पूरे ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे | सभा को संबोधित करने के पश्चात नर्मदा मैया की पूजा अर्चना के साथ कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश यात्रा का समापन हुआ
यात्रा पधारे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी श्री जैन साहब श्री संजय शर्मा विधायक श्री रामेश्वर नीखरा पुष्पराज पटेल जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शंकर शर्मा एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पधारे |
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722
मंच के दरमियान कांग्रेसी कार्यकर्ता आमने – सामने काग्रेस पार्टी की जन आक्रोश यात्रा का नर्मदापुरम में भव्य स्वागत ,जन आक्रोश यात्रा का समापन
Video Player
00:00
00:00