इटारसी: दैनिक भास्कर शक्ति गरबा उत्सव की तैयारी जोर-शोर से रानी अवन्ति स्कूल पुरानी इटारसी में चल रही हैं । इसी कड़ी मैं भोपाल से आयी प्रतिष्ठित गरबा कोरियोग्राफर अरुणिमा सिंह चौहान द्वारा गरबा प्रशिक्षण दिया गया। रानी अवंती गरबा ग्रुप एवं शाइनिंग स्टार गरबा ग्रुप के प्रशिक्षणार्थीयों ने उनसे गरबा डांस स्टेप सीखें । उन्होंने प्रॉप के महत्व एवं गरबा डांस में एवं ड्रेस में प्रॉप का निर्माण घरेलू प्रयोगों द्वारा बनाने के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को समझाया। कार्यक्रम संयोजक नवनीत कोहली एवं सहयोगी डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि इस वर्ष भास्कर शक्ति गरबा उत्सव में माता की चौकी प्रॉप को आकर्षक तरीके से देवी शक्ति आराधना के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। गरबा कोरियोग्राफर अरुणिमा सिंह चौहान के इटारसी आगमन एवं उनके प्रशिक्षण पर कोरियोग्राफर शालिनी कहार एवं मुस्कान महोबिया ने हर्ष एवं आभार व्यक्त किया।