नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/नर्मदापुरम विधानसभा 137 से विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा जी के समर्थन में समस्त लोधी समाज आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में एवं केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी से से मिलकर डॉ सीतासरन शर्मा जी के समर्थन की बात रखी मंत्री जी ने आश्वासन दिया और कहा कि विधायक जी की टिकिट यथावत है जल्द ही पार्टी अलगी लिस्ट जारी करने बाली है
उपस्थित हुए ग्राम पालनपुर पर्रादेह, बड़ोदिया कला आदि ग्रामो के सदस्य गण ने बताया कि माननीय विधायक शर्मा जी व पूरे शर्मा परिवार पारिवारिक संबध है विधायक जी द्वारा पिछले 35 सालों से नगर क्षेत्र में जनता के साथ सुख दुख में खड़े हैं
लोधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि हमारी समाज व पूरी विधानसभा के उनके समर्थक है आज जनपद अध्यक्ष, नगरपालिका, अध्यक्ष पार्षद, सरपँच, पूर्व सरपंच जनपद सदस्य क्षेत्र के समाज सेवी बड़ी संख्या में भोपाल पधारे
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722