नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार आज ग्राम पालनपुर,रंढाल, तालनगरी आदि ग्रामो में
जिसमें विधायक नर्मदापुरम डॉ सीताशरण जी शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश तिवारी श्री पियूष शर्मा जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री विनोद वर्मा, श्री परसराम पटेल, श्री श्री धन्नालाल सिरधर, श्री कन्हैयालाल वर्मा, पूर्व सरपंच श्री दुलीचंद कीर, उप सरपंच अखिलेश वर्मा, श्री देवेंद्र पालीवाल, श्री अशोक वर्मा एवं ग्रामीण क्षेत्र वरिष्ठ समाज सेवी पार्टी कार्यकर्ता बंधु सभी बूथ के बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बी एल ओ उपस्थिति रहे! विधायक शर्मा जी समस्त ग्रामवासियों क्षेत्रवासियो को संवोधित किया पार्टी के आदेशो के तहत हर बूथ विजय बनाए जाने का संकल्प दिया और कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से पार्टी को अच्छी वोटो से विजय बनाते चले आ रहे हो आगे भी ऐसी प्रकार कृपा आशीर्वाद बनाए रखना बैठक सम्पन हुई
ग्राम रंढाल में श्री विजयराम मीना, श्री कृपाराम, श्री राजेश पाल, राजेन्द्र राजपूत उपसरपंच रंढाल, कमल फौजदार, आदि ग्राम पर्रादेह, हासलपुर, रंढाल, वरंदुआ, तालनगरी,बड़ोदिया कला, पलासडोह ग्रामो के आदि ग्रामो के जनप्रतिनिधियों पार्टी पदाधिकारियों उपस्थित हुए