नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/आज विधानसभा 137 होशंगाबाद के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने नर्मदापुरम के अनेको वार्डों में चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत जनसंपर्क किया जिसमें समस्त वार्ड वासियों ने बड़ी संख्या में पधारकर इस जन संपर्क में शामिल हुए और डॉक्टर सीतासरन शर्मा जी का तिलक लगाकर पुष्पमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया
डॉ सीतासरन शर्मा जी ने कहा कि
वादा हैं … आपके विश्वास एवं स्नेह को अक्षुण्ण रखेंगे …
आर्शीवाद मिल रहा – कमल खिल रहा ……
एक रोचक मुकाबला आपको देखने को मिल रहा है
दोनों सगे भाई चुनाव में बहुत मेहनत कर रहे है ऐसी श्रखला में अन्य दल काग्रेस व निर्दलीय द्वारा भी जनसंपर्क सभी अपने अपने स्तर से मेहनत कर रहे है आगे आगे देखते है क्या होता है
आज नर्मदापुरम में हमारे अपनों ने जो स्नेह एवं आशीर्वाद हमें प्रदान किया उसे देखकर मन अभिभूत है।